दिल्ली में वाहन चोरी गिरोह का सरगना गिरफ्तार, तीन एसयूवी बरामद

दिल्ली में वाहन चोरी गिरोह का सरगना गिरफ्तार, तीन एसयूवी बरामद

दिल्ली में वाहन चोरी गिरोह का सरगना गिरफ्तार, तीन एसयूवी बरामद
Modified Date: November 10, 2025 / 07:52 pm IST
Published Date: November 10, 2025 7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) वाहन चोरों के एक गिरोह के कथित सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से चोरी की गई तीन एसयूवी बरामद की गई हैं। इस गिरोह को ‘हकला घोड़ा’ के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी मुकेश (41) हरियाणा के सोनीपत में बाबा कॉलोनी का निवासी है और वह विक्की, पाजी और हकला जैसे कई उपनामों से जाना जाता है। वह पहले भी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में मोटर वाहन चोरी और सेंधमारी के 60 से अधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) शरद भास्कर दराडे ने बताया कि पंजाबी बाग इलाके से हाल ही में एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) चुराने वाले वांछित कार चोर के बारे में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन नवंबर को तड़के करीब सवा दो बजे मादीपुर और शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच रोहतक रोड की सर्विस लेन पर जाल बिछाया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि एसयूवी चला रहे एक व्यक्ति को रोका गया, जब उसे रुकने के लिए कहा गया तो वह भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि कार शालीमार बाग से चुराई गई थी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से दो और चोरी की एसयूवी गाड़ियां बरामद कीं। एक चोरी की एसयूवी की नंबर प्लेट भी जब्त की गई।

पुलिस ने बताया कि मुकेश 2011 से सक्रिय वाहन चोर था और उसने ‘हकला घोड़ा’ गिरोह के नाम से चोरों का एक नेटवर्क बना रखा था, जो मुख्य रूप से दिल्ली, सोनीपत और पानीपत में सक्रिय था।

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और शुरुआत में टैक्सी चालक के रूप में काम किया, फिर आसानी से पैसा कमाने के लिए वाहन चोरी करने लगा।

पुलिस ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उन्होंने दिल्ली और हरियाणा में दर्ज कम से कम आठ मामलों का खुलासा कर दिया है।

उपायुक्त ने बताया कि उसके सहयोगियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में