राजस्थान में सभी 5.34 करोड़ मतदाताओं का सत्यापन पूरा : अधिकारी

राजस्थान में सभी 5.34 करोड़ मतदाताओं का सत्यापन पूरा : अधिकारी

राजस्थान में सभी 5.34 करोड़ मतदाताओं का सत्यापन पूरा : अधिकारी
Modified Date: September 28, 2024 / 07:57 pm IST
Published Date: September 28, 2024 7:57 pm IST

जयपुर, 28 सितंबर (भाषा) राजस्थान में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के तहत सभी 5.34 करोड़ मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने, संशोधन कराने तथा विसंगतियां दूर करने का काम जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के तहत पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बूथ स्तर का अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।

महाजन ने बताया कि एसएसआर-2025 कार्यक्रम के तहत घर-घर सर्वेक्षण के दौरान राज्य के सभी 33 निर्वाचन जिलों में सभी 5.34 करोड़ मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है।

 ⁠

मतदाता सूचियों एवं पहचान पत्रों (एपिक कार्ड) में मतदाताओं के नाम आदि में त्रुटियों के संशोधन के साथ ही मतदाताओं के नए नाम अब भी जोड़े जा रहे हैं। साथ ही, मतदाता सूचियों में नाम, पते और फोटो के आधार पर दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जा रहा है।

महाजन ने जानकारी दी कि अब तक विभाग को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए विभिन्न माध्यमों से 7.21 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक आवेदन जयपुर और जोधपुर जिलों में मिले हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घर-घर सर्वेक्षण के दौरान 1,01,879 मतदाताओं की फोटो धुंधली अथवा अस्पष्ट होने पर इसे दुरुस्त करने के आवेदन मिले हैं। वहीं, अब तक 2,20,860 मतदाता संबंधित पते पर अनुपस्थित मिले हैं और 1,10,854 मतदाता दूसरी जगह पर स्थानांतरित हो गए हैं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में