वरिष्ठ पत्रकार जफर आगा का निधन |

वरिष्ठ पत्रकार जफर आगा का निधन

वरिष्ठ पत्रकार जफर आगा का निधन

:   Modified Date:  March 22, 2024 / 03:52 PM IST, Published Date : March 22, 2024/3:52 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) ‘नेशनल हेराल्ड’ के पूर्व प्रधान संपादक जफर आगा का शुक्रवार को तड़के दक्षिणी दिल्ली के एक अस्पताल में बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।

वर्ष 1979 में ‘लिंक मैगजीन’ के साथ एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले आगा के परिवार में उनके बेटे मुनिस हैं। वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में आगा ने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिग्गज पत्रकार के निधन पर शोक जताया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ वरिष्ठ पत्रकार, स्तम्भकार और नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज के पूर्व प्रधान संपादक जफर आगा जी के निधन के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह पत्रकारिता जगत की एक दिग्गज शख्सियत, एक मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक और कई लोगों के लिए प्रेरणा थे। वह उन मूल्यों के लिए दृढ़ता से खड़े रहे जो हमारे गणतंत्र का आधार हैं।’’

अपने 45 साल के करियर में उन्होंने ‘द पैट्रियट’, ‘बिजनेस एंड पॉलिटिकल ऑब्जर्वर’, ‘इंडिया टुडे’, ‘ईटीवी’ और ‘इंकलाब डेली’ के साथ भी काम किया। एक पत्रकार के रूप में उनका अंतिम कार्यकाल नेशनल हेराल्ड समूह के साथ रहा। पहले उन्होंने उर्दू दैनिक ‘कौमी आवाज’ के संपादक के रूप में काम किया और फिर नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

राष्ट्रीय साप्ताहिक ‘नेशनल हेराल्ड’ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘ बेहद दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि कौमी आवाज के प्रधान संपादक जफर आगा का आज सुबह नयी दिल्ली में निधन हो गया। अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी के अनुभवी पत्रकार और स्तम्भ लेखक 2017 में हमारे साथ जुड़े थे। वह पूर्व में ‘एसोसिएटेड जर्नल्स’ (नवजीवन सहित) के प्रधान संपादक रहे थे।’’

आगा ने 2017 तक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के सदस्य और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।

उन्होंने इलाहाबाद यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज से पढ़ाई की। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर किया।

आगा के पार्थिव शरीर को आज शाम हौज रानी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)