School Timing Change: ‘हिंदू छात्रों को भी दी जाए सावन और नवरात्रि में राहत’, मुस्लिम बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव पर भड़के विश्व हिंदू परिषद, कही ये बड़ी बात
School Timing Change: 'हिंदू छात्रों को भी दी जाए सावन और नवरात्रि में राहत', मुस्लिम बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव पर भड़के विश्व हिंदू परिषद, कही ये बड़ी बात
School Timing Change
- वडोदरा में मुस्लिम बच्चों के लिए रमजान के दौरान स्कूल समय में बदलाव किया गया।
- वीएचपी ने इसे भेदभावपूर्ण बताते हुए फैसले को वापस लेने की मांग की।
- वीएचपी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और तुष्टिकरण को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
वडोदरा: School Timing Change दो मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई हैं। आज भारत में रमजान का दूसरा रोजा रखा जा रहा है।रमजान को ध्यान में रखते हुए गुजरात वडोदरा नगर निगम की सभी स्कूल में मुस्लिम धर्म के बच्चों के लिए समय में बदलाव किया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया है। गुजरात में विश्व हिंदू परिषद ने वडोदरा महानगर पालिका को अपना फैसला रद्द करने के लिए कहा है।
School Timing Change दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का कहना है कि वडोदरा प्राइमरी एजुकेशन कमिटी ने रमजान के दौरान मुस्लिम बच्चों के लिए स्कूलों में अलग टाइमिंग की घोषणा की है। इस फैसले के खिलाफ वीएचपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस आदेश को वापस लेने की मांग की। वीएचपी का कहना है कि यह कदम हिंदू छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण हो सकता है और इससे समाज में नफरत बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया जाता है, तो हिंदू छात्रों को भी ऐसी ही राहत दी जाए, विशेष रूप से श्रावण और नवरात्रि के दौरान। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि वह इस मामले पर पुनः विचार करें और सभी छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करें।
गुजरात वीएचपी के प्रवक्ता हितेंद्र राजपूत ने फेसबुक पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई की सरकार यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने की तैयारी कर रही है दूसरी तरफ वडोदरा एजुकेशन कमिटी ने एजुकेशन डिपार्टमेंट में धर्म आधारित तुष्टिकरण को बढ़ाने वाला सर्कुलर जारी किया है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि तुष्टिकरण का विरोध इसकी ताकत का केंद्र है।’
स्कूल टाइमिंग- 8AM से 12 PM
लंच ब्रेक- 9:30 AM से 10 AM
दोपहर की शिफ्ट में
स्कूल टाइमिंग- 12:30 से 4:30 PM
ब्रेक- 2:00 से 2:30 AM

Facebook



