उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया

उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया

उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: May 16, 2021 10:19 am IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं के चलते कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य राजीव सातव के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऊर्जा से भरपूर सांसद थे, जो लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे।

सातव का पुणे में कोरोना वायरस के बाद की जटिलताओं के चलते रविवार सुबह निधन हो गया था। पिछले महीने कोविड की पुष्टि होने के बाद उनका महाराष्ट्र के इस शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था।

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उनमें साइटोमेगलोवायरस का पता चला था और उनकी स्थिति नाजुक हो गई थी।

 ⁠

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “मैं राज्यसभा सदस्य, श्री राजीव सातव के कोविड संबंधित जटिलताओं के कारण असमय निधन से बहुत व्यथित हूं। वह सक्रिय सांसद थे और लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे।”

राज्यसभा के सभापति नायडू ने कहा, “शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।”

भाषा

नेहा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में