उपराष्ट्रपति धनखड़ 17 जून को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे

उपराष्ट्रपति धनखड़ 17 जून को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 08:16 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 जून को 40 से अधिक विजेताओं को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे। जलशक्ति मंत्रालय की ओर से मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

जलशक्ति मंत्रालय ने कहा कि चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2022 के लिए संयुक्त विजेताओं सहित 41 विजेताओं का चयन किया गया है। पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’, ‘सर्वश्रेष्ठ जिला’, ‘सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत’, ‘सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय’, ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल’, ‘सर्वश्रेष्ठ मीडिया’, ‘कैंपस उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान’, ‘सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ’, ‘सर्वश्रेष्ठ उद्योग’, ‘सीएसआर गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्योग’ और ‘सर्वश्रेष्ठ एनजीओ’ सहित 11 श्रेणियां शामिल हैं। पुरस्कार विजेताओं को एक प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

प्रथम पुरस्कार के लिए दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 1.5 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये की राशि रखी गई है।

पुरस्कार वितरण समारोह की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि यह समारोह सभी विजेताओं, प्रतिभागियों और विभिन्न संगठनों को एक सुदृढ़ साझेदारी के साथ आगे बढ़ाने और जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन गतिविधियों में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार जल के महत्व के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगे और उन्हें सर्वोत्तम जल उपयोग प्रथाओं को अपनाने और बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश