उपराष्ट्रपति धनखड़ ने झुंझुनू में महात्मा गांधी सरकारी स्कूल का दौरा किया
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने झुंझुनू में महात्मा गांधी सरकारी स्कूल का दौरा किया
जयपुर, पांच मार्च (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को झुंझुनूं का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने जिले के संगासी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की व विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।
धनखड़ अपनी पत्नी के साथ झुंझुनूं पहुंचे, जहां राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक राजेंद्र भांबू और विक्रम सिंह जाखल ने उनका स्वागत किया।
संगासी में कार्यक्रम से पहले विद्यालय में उपराष्ट्रपति ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया, साथ ही आमजन व किसानों से भी अपने खेतों में और घरों में पौधे लगाने का आह्वान किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, अपने संबोधन में धनखड़ ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण मिलेगा। इससे नीति-निर्माण में महिलाओं की अधिक भागीदारी होगी और शासन व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब वह सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ गए, तब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वहां लड़कियां भी पढ़ेंगी। उन्होंने खुशी जाहिर की कि अब झुंझुनू के सैनिक स्कूल में भी लड़कियों का प्रवेश हो चुका है। साथ ही, मथुरा में केवल लड़कियों के लिए एक सैनिक स्कूल स्थापित किया गया है।
उन्होंने इस बात पर भी गर्व जताया कि अब लड़कियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं और भारतीय सेना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक

Facebook



