Vice President Election Result: उप-राष्ट्रपति चुनाव में क्या BJP ने की सांसदों की खरीद-फरोख्त?.. इस नेता ने किया हर एक पर 20-25 करोड़ खर्च का दावा..

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने 15 अवैध वोटों और भाजपा उम्मीदवार को मिले समर्थन में कमी पर चिंता जताई।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 02:09 PM IST

Vice President Election Result

HIGHLIGHTS
  • सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति
  • विपक्ष में भारी क्रॉस वोटिंग
  • कांग्रेस ने उठाई समीक्षा की मांग

Vice President Election Result: नई दिल्ली: बीते 9 सितम्बर को हुए उप राष्ट्रपति के निर्वाचन में सत्ताधारी गठबंधन NDA ने बाजी मार ली थी। उनके उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA के कैंडिडेट बी. सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह रही कि, कई विपक्षी सांसदो ने व्हिप जारी जाने के बावजूद विपक्षी खेमे के उम्मीदवार को अपना वोट दिया जबकि एक दर्जन से ज्यादा मत अवैध साबित हुए। यह अवैध वोट भी विपक्षी दल के थे।

READ MORE: SDM Transfer and Posting News: प्रदेश में कई SDM इधर से उधर.. 7 IAS समेत 23 अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली नई तैनाती

फ़िलहाल इसे कांग्रेस ने अपनी नैतिक जीत बताई है और नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। उनके शीर्ष नेताओं ने अब तक क्रॉस वोटिंग के मामले में कुछ नहीं कहा है। दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस गठबंधन पर तंज कस रही है और विपक्षी अलायंस में बिखराव का दावा कर रही है। लेकिन इस बीच विपक्षी गठबंधन की महत्वपूर्ण सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे चुनाव में भाजपा की भूमिका पर सवाल खड़े किये है।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद का सनसनीखेज दावा

Vice President Election Result: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि, “हमारे सभी सांसद (उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए) मौजूद थे और उन्होंने हमारे उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को वोट दिया। चूँकि यह एक गुप्त मतदान था, इसलिए यह पुष्टि करना मुश्किल है कि क्या कोई क्रॉस-वोटिंग हुई थी या विपक्षी सदस्यों के वोट रद्द कर दिए गए थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “कल, मैंने कुछ सूत्रों से बात की और पता चला कि वोटों को प्रभावित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति पर कथित तौर पर 15-20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। प्रतिनिधियों को खरीदा जा सकता है, लेकिन जनता को नहीं”

शिवसेना ने उठाये सवाल

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने 15 अवैध वोटों और भाजपा उम्मीदवार को मिले समर्थन में कमी पर चिंता जताई। सावंत ने बताया कि विपक्ष का वोट प्रतिशत 26 से बढ़कर 40 हो गया है, जबकि भाजपा के वोटों में गिरावट आई है। उन्होंने इस स्थिति पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि कैसे 15 अवैध वोट सामने आए और भाजपा को पिछली बार 528 वोट मिले थे, इस बार केवल 452 वोट क्यों मिले।

READ ALSO: CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 44 सीटों के आंकड़े बदले गए? चरणदास महंत के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग की समीक्षा की मांग की

Vice President Election Result: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्षी दलों को क्रॉस वोटिंग की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के लिए ये एक चुनौती है। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि अगर क्रॉस वोटिंग सच में हुई है, तो इसे गठबंधन के सभी घटकों को मिलकर पूरी तरह जांचना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति उचित और नैदानिक जांच जरूरी है।

Q1. उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में किसने जीत हासिल की?

A1. NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीता।

Q2. विपक्ष में कितने अवैध वोट दर्ज हुए?

A2. चुनाव में विपक्ष के 15 से अधिक वोट अवैध पाए गए।

Q3. कांग्रेस ने चुनाव परिणाम पर क्या प्रतिक्रिया दी?

A3. कांग्रेस ने नैतिक जीत बताई और क्रॉस वोटिंग की समीक्षा की मांग की।