उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: July 12, 2025 / 12:12 pm IST
Published Date: July 12, 2025 12:12 pm IST

नोएडा, 12 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 62 के निकट हुई मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी।

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात (शुक्रवार को) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने सेक्टर 62 के निकट मुठभेड़ के बाद अंकित तिवारी नाम के शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बदमाश के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह राहगीरों से लूटपाट करता था।

कुमार ने बताया कि अपराधी के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सं नेत्रपाल जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में