विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने शादी की, लीक तस्वीरों से संकेत मिला

विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने शादी की, लीक तस्वीरों से संकेत मिला

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 09:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल के लिए आज का दिन काफी अहम था। मगर बृहस्पतिवार शाम तक सवाई माधोपुर के होटल के बाहर खड़े मीडिया कर्मी और प्रशंसकों को यह यकीन नहीं हो सका कि क्या उन्होंने वाकई शादी कर ली है?

‘सिक्स सेंसेज़ फोर्ट बरवाड़ा’ होटल से जोड़े की तीन तस्वीरें मिलीं। यह पुराना किला है जिसे आलीशान होटल में बदला गया है। मीडिया और प्रशंसकों को इससे सुरक्षित दूरी पर रखा गया है और इसकी रखवाली निजी सुरक्षा कर्मी कर रहे हैं।

ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों में दिख रहा है कि दुल्हन लाल रंगे के लहंगे में हैं और दूल्हे ने आईवरी रंग की शेरवानी पहनी हुई है और गले में माला डाली हुई है। अटकलों और सच में धारणा यह थी कि ये कैटरीना और विक्की हैं।

शादी की लीक हुई अन्य तस्वीरों में दिख रहा है कि मेहमान होटल की बालकनी में हैं।

ऑनलाइन प्रसारित हो रही रिपोर्टों के मुताबिक, शादी की रस्में होटल में शाम करीब साढ़े पांच बजे पूरी हो गई हैं। यह होटल जयपुर से 120 किलोमीटर दूर है।

कैफ (38) और कौशल (33) ने करीब दो साल तक डेटिंग की है।

शादी में फिल्मकार कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, ‘धूम 3’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य, ‘बंटी और बबली 2’ की अभिनेत्री शरवई वाघ के अलावा नेहा धूपिया और अंगद बेदी समेत अन्य शिरकत कर रहे हैं।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश