एनएच-48 पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार, एसयूवी जब्त

एनएच-48 पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार, एसयूवी जब्त

एनएच-48 पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार, एसयूवी जब्त
Modified Date: January 20, 2026 / 06:38 pm IST
Published Date: January 20, 2026 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के एक व्यस्त हिस्से पर कथित तौर पर लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी एसयूवी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना एक वीडियो के माध्यम से 18 जनवरी को सामने आई। वीडियो में शीशे पर काली फिल्म लगी काली रंग की स्कॉर्पियो एन गाड़ी जीटी करनाल बाईपास रोड पर नरेला की ओर टेढ़े-मेढ़े तरीके से जाती हुई दिखाई दी। वाहन को जिस तरह चलाया जा रहा था उससे सड़क पर अन्य लोगों की जान को खतरा पैदा हो रहा था।

अधिकारी ने बताया कि कथित वीडियो और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम ने वीडियो सामने आते ही वाहन को रास्ते में ही रोक लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि चालक की पहचान ओखला निवासी दाऊद अंसारी (21) के रूप में हुई है। जांच में पाया गया कि वाहन उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर पंजीकृत है। चालक के ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की जांच की गई तथा मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए उसे हिरासत में ले गया।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद मानव जीवन को खतरे में डालने वाले लापरवाह कृत्य करने और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के आरोप में मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, “यह घटना 18 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से चार बजे के बीच जीटी करनाल बाईपास रोड पर हुई।”

अधिकारी ने बताया कि वाहन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

प्रचेता नरेश

नरेश


लेखक के बारे में