दिल्ली मेट्रो के कोच में सुरक्षाकर्मी से अभद्रता का वीडियो वायरल
दिल्ली मेट्रो के कोच में सुरक्षाकर्मी से अभद्रता का वीडियो वायरल
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) सोशल मीडिया पर मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मेट्रो के एक डिब्बे के अंदर एक व्यक्ति सुरक्षाकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आए पहले वीडियो में कथित तौर पर नशे की हालत में एक व्यक्ति ट्रेन के अंदर सुरक्षाकर्मियों को गालियां देता हुआ नजर आ रहा है जबकि यात्री देख रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी उसे डब्बे से बाहर धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो व्यापक रूप से साझा किए गए हैं, जिससे राजधानी की सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सार्वजनिक परिवहन प्रणाली दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा और उनके व्यवहार को लेकर यात्रियों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
दिल्ली पुलिस की मेट्रो इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना पर ऑनलाइन बहुत प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इस मामले के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वीडियो की पुष्टि की जा रही है, लेकिन घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।’’
पुलिस ने आश्वासन दिया कि यदि शिकायत दर्ज की जाती है या सत्यापन के दौरान कोई संज्ञेय अपराध स्थापित होता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा प्रीति वैभव
वैभव

Facebook



