युवक की पिटाई का वीडियो वायरल; अजित पवार ने पुलिस से मकोका लगाने में संकोच नहीं करने को कहा
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल; अजित पवार ने पुलिस से मकोका लगाने में संकोच नहीं करने को कहा
छत्रपति संभाजीनगर(महाराष्ट्र), 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक युवक को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और कुछ लोगों ने उसकी बर्बरता से पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पराली कस्बे में किये गए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुलिस से कहा कि यदि आवश्यक हो तो मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) लगाने में संकोच न करें।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को शाम 4 बजे के आसपास शिवराज दिवते नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया, जब वह एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा था। उसे रत्नेश्वर मंदिर ले जाया गया और लाठी और सरिया से उसकी पिटाई की गई।
कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। घायल दिवते को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे मुझे ‘संतोष देशमुख पार्ट 2’ बनाने की आपस में बात कर रहे थे। पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’’
बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का पिछले साल दिसंबर में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि इलाके में एक पवन ऊर्जा कंपनी से पैसे वसूलने की कोशिश का विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई।
महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड, जो पराली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, को हत्या के कुछ हफ्ते बाद जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने बताया कि लिम्बोटी गांव निवासी दिवते पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने हत्या के प्रयास और दंगा करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित ने दस आरोपियों के नाम बताए हैं, जिनमें से दो नाबालिग हैं। कंवत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक क्षणिक घटना थी। किसी को भी इसे जातिगत रंग नहीं देना चाहिए।’’
उक्त वीडियो का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो मकोका लगाया जाए। पवार बीड जिले के प्रभारी मंत्री हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वायरल क्लिप देखी है। छह से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैंने पुलिस से कहा है कि अगर उनमें से किसी की आपराधिक पृष्ठभूमि है, तो मकोका लगाने में संकोच न करें।’’
जब उनसे उनके गुट और शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) के विलय की अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर ऐसी कोई बैठक होती है तो मैं सबसे पहले आपको सूचित करूंगा। कोई भी फैसला लेने से पहले मैं अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सलाह-मशविरा करूंगा।’’
पुणे जिले में पुरंदर हवाई अड्डे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘किसानों और ग्रामीणों की ओर से विरोध हो रहा है, खास तौर पर गांव की सीमाओं या उनके घरों को लेकर। इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।’’
भाषा सुभाष माधव
माधव

Facebook



