BRICS Summit 2023 VIDEO: जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, अपने नेता से हाथ मिलाने के लिए मशक्कत करते दिखे लोग, कुछ ने छुए पैर  

BRICS Summit 2023 VIDEO: जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, अपने नेता से हाथ मिलाने के लिए मशक्कत करते दिखे लोग, कुछ ने छुए पैर  
Modified Date: August 22, 2023 / 07:56 pm IST
Published Date: August 22, 2023 7:56 pm IST

BRICS Summit 2023 साउथ अफ्रिका: नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार, 22 अगस्त की शाम साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे। यहां जोहान्सबर्ग में प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जब दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता आपके देश से आता है तो लोगों में इतना उत्साह लाजमी है। लोग प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने के लिए मशक्कत करते दिखे, कुछ ने तो उनके पैर भी छुए।

CG Assembly Election 2023: बड़ी संख्या में BJP से जुड़े लोग, रिटायर्ड कर्मचारी समेत समाजसेवियों ने थामा भगवा दल का दामन

इससे पहले पीएम मोदी वॉटरक्लूफ एयरफोर्स बेस पर उतरे थे जहां दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल ने उनका स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल सैंडटन सन होटल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग से पहले भारतीय प्रवासियों के सदस्यों से मुलाकात की।

 ⁠

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक भारतीय मूल की महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्तिथि में यहां होना गर्व की बात है। वो एक जबरदस्त इंसान है और मेरे हीरो है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जोहान्सबर्ग के उत्तर में स्वामीनारायण मंदिर का एक मॉडल देखे सकते है जिसका 2017 से काम चालू है जिसके अगले साल पूरे होने की उम्मीद है ये नया मंदिर केन्या के नैरोबी के मंदिर के समान होगा, जो पूरी तरह से पत्थर से बना है।

Congress Sankalp Shivir: सीएम ने कहा सिर्फ नामांकन भरने अंबिकापुर आएंगे टीएस सिंहदेव, बाकी समय करेंगे ऐसा काम 

बता दें कि साउथ अफ्रीका ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जिसमें भारत समेत ब्राजील, चीन रूस, और साउथ अफ्रिका शामिल है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH