VIDEO: लाठी-डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या, पत्नी लगाती रही गुहार फिर भी नहीं पसीजा हमलावरों का दिल
हमलावार पत्नी और बेटी के सामने ही विकास पर हमला करते रहे। मृतक विकास 10 दिन पहले ही पैरोल पर आया था, ये मामला गैंग वार से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि मृतक विकास पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
Youth killed by beating with sticks
हरियाणा। हिसार में पैरोल पर बाहर आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हिसार में पैरोल पर बाहर आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावार पत्नी और बेटी के सामने ही विकास पर हमला करते रहे। मृतक विकास 10 दिन पहले ही पैरोल पर आया था, ये मामला गैंग वार से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि मृतक विकास पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
हिसार के हांसी में बदमाशों ने बुधवार सुबह शहर के डडल पार्क के समीप रहने वाले एक युवक की घर में घुस कर उसकी पत्नी व छोटे छोटे बच्चों के सामने लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर किला बाजार चौकी, शहर थाना प्रभारी व पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक विकास की पत्नी नैना के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
read more: अचानक हुए इस हादसे में चली गई 17 लोगों की जान, पिछले महीने ही यहां एक साथ 23 की हुई थी मौतें
वहीं यह सारी घटना घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें करीब ढाई मिनट तक बदमाश लाठी व डंडों से विकास को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार डडल पार्क के समीप रहने वाला 28 वर्षीय विकास 21 जुलाई को जमानत पर जेल से बाहर आया था। रात को वह अपने घर पर सो रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने गेट के बाहर सीढ़ी लगाकर उसके घर में प्रवेश किया और कुल्हाड़ी व अन्य तेजधार हथियारों से घर का दरवाजा काटकर कमरे में सो रहे विकास को पीटना शुरू कर दिया।
Disturbing visual- हिसार में लाठी-डंडों और तेज धार हथियार से पीट-पीट कर एक युवक की हत्या. दरवाजा तोड़ घर में घुसे हमलावर, बचने के लिए गली में भागा युवक. पत्नी हमलावरों के पैर पकड़कर गुहार लगाती रही लेकिन हमलावर नहीं रुके. 10 दिन पहले पैरोल पर बाहर आया था विकास, गैंगवार की आशंका. pic.twitter.com/XckVA9HNhh
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 3, 2022
किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकल कर गली में भाग रहे विकास को बदमाशों ने गली में घेर लिया और उसे उस वक्त तक लाठी व डंडों से पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। वहीं विकास को पीट रहे युवकों से बचाने के लिए जब उसकी पत्नी बीच में आई तो अज्ञात बदमाशों में से एक बदमाश उसे पकड़े खड़ा रहा और बाकी बदमाश विकास को लाठी और डंडों व लोहे की रॉड से पीटते रहे।
read more: केस इतना मजबूत है कि सोनिया गांधी-राहुल जाएंगे जेल! सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कर दिया बड़ा दावा
विकास के शरीर में जब किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई तो अज्ञात बदमाश उसे मरा हुआ समझ कर गली में पड़ा छोड़कर मौके से फरार हो गएण् मृतक विकास की पत्नी ने उसके बाद पार्षद प्रतिनिधि अजय सैनी व परिवार के सदस्यों को जगाया और वे सभी गंभीर रूप से घायल विकास को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल लेकर आएण् जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Facebook



