VIDEO: लाठी-डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या, पत्नी लगाती रही गुहार फिर भी नहीं पसीजा हमलावरों का दिल

हमलावार पत्नी और बेटी के सामने ही विकास पर हमला करते रहे। मृतक विकास 10 दिन पहले ही पैरोल पर आया था, ये मामला गैंग वार से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि मृतक विकास पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

VIDEO: लाठी-डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या, पत्नी लगाती रही गुहार फिर भी नहीं पसीजा हमलावरों का दिल

Youth killed by beating with sticks

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: August 3, 2022 5:07 pm IST

हरियाणा। हिसार में पैरोल पर बाहर आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हिसार में पैरोल पर बाहर आए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावार पत्नी और बेटी के सामने ही विकास पर हमला करते रहे। मृतक विकास 10 दिन पहले ही पैरोल पर आया था, ये मामला गैंग वार से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि मृतक विकास पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

हिसार के हांसी में बदमाशों ने बुधवार सुबह शहर के डडल पार्क के समीप रहने वाले एक युवक की घर में घुस कर उसकी पत्नी व छोटे छोटे बच्चों के सामने लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर किला बाजार चौकी, शहर थाना प्रभारी व पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक विकास की पत्नी नैना के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

read more: अचानक हुए इस हादसे में चली गई 17 लोगों की जान, पिछले महीने ही यहां एक साथ 23 की हुई थी मौतें

 ⁠

वहीं यह सारी घटना घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें करीब ढाई मिनट तक बदमाश लाठी व डंडों से विकास को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार डडल पार्क के समीप रहने वाला 28 वर्षीय विकास 21 जुलाई को जमानत पर जेल से बाहर आया था। रात को वह अपने घर पर सो रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने गेट के बाहर सीढ़ी लगाकर उसके घर में प्रवेश किया और कुल्हाड़ी व अन्य तेजधार हथियारों से घर का दरवाजा काटकर कमरे में सो रहे विकास को पीटना शुरू कर दिया।

read more: पूर्व मंत्री-विधायक की कार पर हमला, पुलिस ने इस नेता समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार..जानें कौन हैं ये आरोपी

किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकल कर गली में भाग रहे विकास को बदमाशों ने गली में घेर लिया और उसे उस वक्त तक लाठी व डंडों से पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। वहीं विकास को पीट रहे युवकों से बचाने के लिए जब उसकी पत्नी बीच में आई तो अज्ञात बदमाशों में से एक बदमाश उसे पकड़े खड़ा रहा और बाकी बदमाश विकास को लाठी और डंडों व लोहे की रॉड से पीटते रहे।

read more: केस इतना मजबूत है कि सोनिया गांधी-राहुल जाएंगे जेल! सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कर दिया बड़ा दावा

विकास के शरीर में जब किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई तो अज्ञात बदमाश उसे मरा हुआ समझ कर गली में पड़ा छोड़कर मौके से फरार हो गएण् मृतक विकास की पत्नी ने उसके बाद पार्षद प्रतिनिधि अजय सैनी व परिवार के सदस्यों को जगाया और वे सभी गंभीर रूप से घायल विकास को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल लेकर आएण् जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com