विद्या भारती भारत में संस्कार निर्माण से जुड़ी शिक्षण संस्कृति है: राज्यपाल बागडे
विद्या भारती भारत में संस्कार निर्माण से जुड़ी शिक्षण संस्कृति है: राज्यपाल बागडे
जयपुर, सात दिसंबर (भाषा) राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को कहा कि विद्या भारती सिर्फ एक संगठन ही नहीं है, बल्कि भारत में संस्कार निर्माण से जुड़ी शिक्षण संस्कृति है।
उन्होंने कहा कि यह शिक्षा प्रदान करने से जुड़ा राष्ट्र का सिर्फ सबसे बड़ा गैर सरकारी संस्थान ही नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र को बनाने वाला राष्ट्रीय अभियान भी है।
वह विद्या भारती क्षेत्रीय प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करने में आज विद्या भारती महती भूमिका निभा रहा है। यह संगठन रटंत-आधारित शिक्षा को समाप्त कर नवाचार-केंद्रित शिक्षा के प्रसार में जो भूमिका निभा रहा है, वह अतुलनीय है।”
आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने नई शिक्षा नीति के आलोक में विद्या भारती के विद्यालयों की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के अंतर्गत छात्रों को अनुभव और अनुकरण के माध्यम से सीखने को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने कहा कि विद्या भारती प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपराओं को एकीकृत करते हुए मूल्य-आधारित शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय जागरूकता के लिए जो कार्य करता आ रहा है, उसका प्रभावी प्रसार भी दूसरे क्षेत्रों में हो।
इससे पहले राज्यपाल ने विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रबंध समिति के कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन किया।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



