विजयन ने 2026 के नेतृत्व का निर्णय माकपा पर छोड़ा

विजयन ने 2026 के नेतृत्व का निर्णय माकपा पर छोड़ा

विजयन ने 2026 के नेतृत्व का निर्णय माकपा पर छोड़ा
Modified Date: December 5, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: December 5, 2025 4:07 pm IST

कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यह तय करेगी कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की अगुवाई वाले एलडीएफ का नेतृत्व करेंगे या नहीं।

वरिष्ठ माकपा नेता विजयन अगले सप्ताह होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले एर्नाकुलम प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। स्थानीय निकाय चुनाव को अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या ‘पिनराई विजयन 3.0’ (उनके तीसरे शासनकाल) की उम्मीद की जा सकती है, विजयन ने कहा, ‘‘यह लोगों को तय करना है। जहां तक ​​मेरा सवाल है, पार्टी को फैसला लेना है।’’

 ⁠

विजयन को केरल में एलडीएफ को लगातार दो बार जीत दिलाने का श्रेय दिया जाता है।

उन्होंने इस पर बस इतना कहा, ‘‘इस पर अभी चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है।’’

इससे पहले, राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि विजयन अगले विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

बालगोपाल ने कहा था पिनराई पहली और दूसरी सरकारों की गति को बनाए रखने के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। उन्होंने उन्हें प्रमुख विकास पहलों को लागू करने का श्रेय दिया था।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में