विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ का गाना रिलीज
विजय की फिल्म 'जना नायकन' का गाना रिलीज
चेन्नई, 26 दिसंबर (भाषा) अभिनेता विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ का एक ऑडियो बड़े ही आलीशान समारोह में 27 दिसंबर को मलेशिया में रिलीज किया जाएगा।
विजय का तीसरा सिंगल ‘चेल्ला मगले’ शुक्रवार शाम 5.04 बजे रिलीज हो गया। यह गाना अभिनेता ने खुद गाया है।
फिल्म का ट्रेलर नए साल के दिन जारी किया जाएगा।
‘जना नायकन’ एच. विनोद द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है और यह विजय की सिनेमा में आखिरी फिल्म है । इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे।
अनिरुद्ध रविचंद्र द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘चेल्ला मगले’ में विजय को एक भावुक पिता के रूप में दिखाया गया है।
केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा 300 करोड़ रुपये के बजट पर निर्मित, ‘जन नायकन’ में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, प्रियामणि, गौतम वासुदेव मेनन और ममीथा बैजू प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सूत्रों के अनुसार, तीन घंटे छह मिनट की इस फिल्म में राजनीतिक संदेश के साथ 10 जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं। फिल्म को हिंदी में ‘जन नेता’ के नाम से भी रिलीज किए जाने की संभावना है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



