ग्राम प्रधान की कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से मौत
ग्राम प्रधान की कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से मौत
बिजनौर (उप्र),एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में महिला ग्राम प्रधान की कथित तौर पर जहरीला भोजन खाने से मौत हो गयी। ग्राम प्रधान के पति ने एक व्यक्ति पर भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार शिक्षा देवी (42) थाना मंडावली के गावड़ी गांव की नवनिर्वाचित दलित ग्राम प्रधान थीं। उनके पति रूपराम ने आरोप लगाया है कि 29 जून की रात वह गांव के एक कार्यक्रम में गयी थीं, वहां खाना परोस रहे जयप्रकाश ने उनके भोजन में विषैला पदार्थ मिला दिया जिससे ग्राम प्रधान की हालत बिगड़ गयी और बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
भाषा सं
मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



