बिजली बंद होने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सब स्टेशन में लगाई आग, पथराव से इलाके में तनाव

Villagers set fire to sub station : लोगों ने ग्रिड पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पर पथराव कर सबस्टेशन में आग लगा दी

बिजली बंद होने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सब स्टेशन में लगाई आग, पथराव से इलाके में तनाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 7, 2022 2:58 pm IST

महू। Villagers set fire to sub station : मध्यप्रदेश के महू में बिजली बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया है। आक्रोशित लोगों ने ग्रिड पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पर पथराव कर सबस्टेशन में आग लगा दी। घटना के बाद मौके से सभी आरोपी वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ें:  Lock Upp फिनाले: आज इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, कंगना ने की इस कंटेस्टेंट की तारीफ, जानिए विजेता की प्राइस मनी

Villagers set fire to sub station :  जानकारी के अनुसार महु में बीती कुछ दिनों से लगातार​ बिजली बंद की शिकायतें मिल रही थी। वहीं सुनवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने सबस्टेशन को आग क हवाले कर आग लगाई है। घटना दतोदा ग्राम की है। सिमरोल थाना पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Big News: केजीएफ चैप्टर 2 फेम ऐक्टर का निधन, बेंगलुरु में इलाज के दौरान तोड़ा दम


लेखक के बारे में