नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्र वीजा के लिए ‘‘गंभीर परिणाम’’ हो सकते हैं।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चेताया कि यदि कोई व्यक्ति ‘‘गिरफ्तार हो जाता है या किसी भी कानून का उल्लंघन करता है’’ तो वह भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अपात्र हो सकता है।
दूतावास ने कहा, ‘‘अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर आपके छात्र वीज़ा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यदि आपको गिरफ्तार किया जाता है या आप किसी भी कानून का उल्लंघन करते हैं, तो आपका वीजा रद्द किया जा सकता है, आपको निर्वासित किया जा सकता है, और आप भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य हो सकते हैं। नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को खतरे में न डालें।’’
दूतावास ने कई बार पोस्ट में कहा है कि ‘‘अमेरिकी वीजा एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं।’’
दूतावास ने 19 जून को पोस्ट किया, ‘‘अमेरिकी वीजा एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं। वीजा जारी होने के बाद भी अमेरिकी वीजा जांच प्रक्रिया बंद नहीं होती है- और यदि आप कानून तोड़ते हैं तो हम आपका वीजा रद्द कर सकते हैं।’’
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश