वीआईपी के नेता मुकेश सहनी होंगे नीतीश सरकार में शामिल

वीआईपी के नेता मुकेश सहनी होंगे नीतीश सरकार में शामिल

वीआईपी के नेता मुकेश सहनी होंगे नीतीश सरकार में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 16, 2020 8:23 am IST

पटना, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले नये मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

मुकेश सहनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी तथा इस संबंध में राजभवन का पत्र भी साझा किया । सहनी ने कहा, ‘‘मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं। यह वीआईपी के सभी कार्यकर्ताओं तथा बिहार की जनता की जीत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री अमित शाह तथा राजग के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद।’’

 ⁠

गौरतलब है कि नीतीश कुमार सोमवार शाम साढ़े चार बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

भाषा दीपक सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में