विश्वभारती ने तीन छात्रों के विरूद्ध जांच पूरी होने तक उनका निलंबन तीन महीने के लिए बढ़ाया

विश्वभारती ने तीन छात्रों के विरूद्ध जांच पूरी होने तक उनका निलंबन तीन महीने के लिए बढ़ाया

विश्वभारती ने तीन छात्रों के विरूद्ध जांच पूरी होने तक उनका निलंबन तीन महीने के लिए बढ़ाया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 14, 2021 10:49 am IST

कोलकाता, 14 जुलाई (भाषा) विश्वभारती विश्वविद्यालय ने तीन छात्रों के निलंबन की अवधि मध्य अक्टूबर तक बढ़ा दी है और इसके पीछे आधार बताया है कि उनके खिलाफ जांच कर रही जांच समिति ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है।

उल्लेखनीय है कि सोमनाथ सोऊ, फाल्गुनी पान और रूपा चक्रवर्ती को कथित तौर पर अनुशासन भंग करने और अपनी गतिविधियों से परिसर में माहौल को खराब करने के सिलसिले में 14 जनवरी को तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था। 14 मार्च को उनका निलंबन अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया और बताया गया कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उनके खिलाफ आरोपों की जांच करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया जा रहा है।

तीन महीने की यह अवधि इस महीने समाप्त होने वाली थी। इससे पहले, प्रॉक्टर शंकर मजूमदार ने तीनों छात्रों को भेजे पत्र में कहा कि ‘जांच प्रक्रिया पूरी होने तक’, उनके निलंबन की अवधि अगले तीन महीने के लिए बढ़ाई जाती है।

 ⁠

विश्वविद्यालय में स्टुडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की इकाई की नेता सोऊ ने कहा, ‘‘यदि हममें से कोई आत्महत्या कर लेता है तो इसकी जिम्मेदारी वाइस चांसलर और अधिकारियों की होगी। वह हमारा करियर बरबाद कर रहे हैं।’’

भाषा

मानसी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में