पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कचरा स्थल पर पड़े मिले मतदाता पहचान पत्र

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कचरा स्थल पर पड़े मिले मतदाता पहचान पत्र

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कचरा स्थल पर पड़े मिले मतदाता पहचान पत्र
Modified Date: December 10, 2025 / 12:34 pm IST
Published Date: December 10, 2025 12:34 pm IST

कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास बुधवार को एक बोरा पड़ा मिला, जिसमें मतदाता फोटो पहचान पत्र भरे हुए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय निवासियों ने शांतिपुर में कचरा स्थल के पास पड़े पहचान पत्र वाले बोरे को देखा और पुलिस को सूचित किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और बोरा सत्यापन के लिए थाने ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।

 ⁠

शांतिपुर पंचायत समिति के एक सदस्य और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता ने आरोप लगाया कि अन्य जिले के भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर ये पहचान पत्र फेंके। भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने कहा, “जहां मतदाता पहचान पत्र पाए गए, वह टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) का पंचायत क्षेत्र है। ये वही कार्ड हैं जिनका उपयोग नकली मतदान के लिए किया जाता है।”

पश्चिम बंगाल में चार नवंबर को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू हुआ था और यह 11 दिसंबर तक जारी रहेगा।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में