(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।
निर्वाचन आयोग (ईसी) के आंकड़े के अनुसार, दोपहर बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
दिल्ली में करीब करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता हैं।
सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी जिले में 39.51 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि मध्य दिल्ली जिले में सबसे कम 29.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 43 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोल बाग में सबसे कम 25.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार, पूर्वी दिल्ली जिले में 33.66 प्रतिशत, नयी दिल्ली में 29.89 प्रतिशत, उत्तर दिल्ली में 32.44 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम में 33.17 प्रतिशत, शाहदरा में 35.81 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 32.67 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 35.44 प्रतिशत, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 35.44 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 30.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में एक नया परिदृश्य बना सकता है।
दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे।
भाषा सुरभि माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)