Rajasthan Assembly Election 2023 Live Update : राजस्थान की 200 में से 199 सीट पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 68 फीसदी से ज्यादा हुए मतदान
Rajasthan Assembly Election 2023 Live Update : राजस्थान की 200 में से 199 सीट पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 68 फीसदी से ज्यादा हुए मतदान
Rajasthan Election Polling Update Live
Rajasthan Assembly Election 2023 Live Update : राजस्थान के 200 में से 199 सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है और इसके साथ ही 1875 प्रत्याशियों की किश्मत ईव्हीएम मशीन में कैद हो गई है। इसके साथ ही बता दें कि 2018 के मुकाबले ज्यादा मतदान होने के आसार जताए जा रहे हैं। बता दें कि शाम 5 बजे तक 68 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।
Rajasthan Assembly Election 2023 Live Update : Rajasthan Election Polling Update Live: राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान। दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रदेश में इस बार कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार से अधिक मतदाता हैं। इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष, 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता सम्मिलित हैं। आज विधानसभा चुनावों में 1,862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस बार करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
जयपुर। आज राजस्थान में सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान दर्ज किया गया था तो वहीं, अब सुबह 11 बजे तक 24.74% मतदान हुआ है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान हुआ। #RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/VcNlJj4V48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023

Facebook



