नागालैंड में कल वोटिंग, जानें क्या है खास मुद्दे…
नागालैंड में कल वोटिंग, जानें क्या है खास मुद्दे : Voting tomorrow in Nagaland, know what are the special issues...
नागालैंड । Voting tomorrow in Nagaland नागालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होगा। राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 27 फरवरी को सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती दो मार्च को होगी। मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं, जो 2,291 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

Facebook



