Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में होगी वोटिंग, यहां देखें मतदान की तारीख
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में होगी वोटिंग, यहां देखें मतदान की तारीख
Tamil Nadu lok sabha Chunav 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि 7 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
Read More: Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting: 19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग, इन राज्यों में होंगे मतदान, देखें शेड्यूल
बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे। 12 सीटों के लिए पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और 13 सीटों के लिए दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

Facebook



