जीटीबी अस्पताल के बाहर वांछित अपराधी पुलिस हिरासत से फरार

जीटीबी अस्पताल के बाहर वांछित अपराधी पुलिस हिरासत से फरार

जीटीबी अस्पताल के बाहर वांछित अपराधी पुलिस हिरासत से फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: March 25, 2021 10:58 am IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) पूर्वी दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के बाहर बृहस्पतिवार दोपहर को बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस हिरासत से एक अपराधी फरार हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई जब दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को ओपीडी में इलाज के लिए अस्पताल लेकर आ रही थी।

उन्होंने बताया, ‘‘अस्पताल इमारत के बाहर पांच लोग एक स्कोर्पियो कार और मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मकसद से पुलिस की तीसरी बटालियन पर गोलियां चलाई।’’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक हमलावर मौके पर ही मारा गया और एक घायल हो गया जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। कुलदीप समेत बाकी के आरोपी फरार हो गए।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में