Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: आज राज्य सभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, उच्च सदन में इतने घंटे होगी चर्चा, सबसे पहले ये नेता रखेंगे अपनी बात

आज राज्य सभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, Waqf Amendment Bill will be presented in Rajya Sabha today, discussion will take place in the Upper House for so many hours

Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: आज राज्य सभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, उच्च सदन में इतने घंटे होगी चर्चा, सबसे पहले ये नेता रखेंगे अपनी बात

Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha

Modified Date: April 3, 2025 / 07:12 am IST
Published Date: April 3, 2025 7:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन बिल 2025 पर राज्यसभा में 8 घंटे की चर्चा होगी।
  • कांग्रेस के सीनियर नेता नासिर हुसैन पहले वक्ता होंगे।
  • लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे।

नई दिल्लीः Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया। वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला। अब आज राज्य सभा में इस बिल पर चर्चा होगी। । सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर 1 बजे के राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा शुरू होगी। चर्चा के लिए 8 घंटे का वक्त मुकर्रर किया गया है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर चर्चा के समय में बदलाव भी हो सकता है। राज्यसभा में बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस को करीब 45 मिनट का समय मिलेगा जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता वक्फ बिल के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखेंगे।

Read More : Aaj Ka Rashifal: कर्क और मकर वालों को मिलेगा बंपर पैसा, इन तीन राशि वालों पर आने वाली है मुसीबत, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

कांग्रेस की ओर से नासिर हुसैन पहले वक्ता होंगे

Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha: कांग्रेस के सीनियर नेता नासिर हुसैन इस चर्चा में पार्टी के पहले वक्ता होंगे। नासिर हुसैन पहले भी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य रह चुके हैं और उनकी विशेषज्ञता इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके अलावा, कांग्रेस के अन्य नेता अभिषेक मनु सिंघवी और इमरान प्रतापगढ़ी भी इस चर्चा में भाग लेंगे और वक्फ बिल के खिलाफ विपक्षी दृष्टिकोण को उजागर करेंगे। वक्फ बिल के बारे में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पहले ही चिंता जता चुके हैं। ऐसे में अब देखना है कि गुरुवार को जब राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा शुरू होगी तो राजनीतिक दलों का क्या स्टैंड रहने वाला है। राज्यसभा में यह चर्चा एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है, जहां वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उनके लाभ के लिए बने इस बिल को लेकर पक्ष और विपक्ष में तगड़ी बहस हो सकती है।

 ⁠

Read More : Weather Update Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लोकसभा में 520 सांसदों ने लिया हिस्सा

बता दें कि लोकसभा में चर्चा के दौरान 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 सांसदों ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाला। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल फाड़ दिया। उन्होंने कहा- इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।