India Pak Ceasefire. Image Source- ANI
नई दिल्लीः India Pak Ceasefire: भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। अब दोनों देश एक-दूसरे पर हमले नहीं करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
India Pak Ceasefire: रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों को युद्ध विराम के लिए सहमत करने पर अमेरिका ने मध्यस्थता की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले इसक ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को कॉमन सेंस और ग्रेट सेंसबिलिटी का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए दोनों देशों का धन्यवाद!’
वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं, अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना। भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक घोषित हुए संघर्षविराम के पीछे बड़ी कूटनीतिक वजह है, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस। जयशंकर बीते कई दिनों से अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ लगातार बातचीत में शामिल थे।