Ahmedabad Plane Crash: तकनीकी खामी..मानवीय चूक या साजिश? क्या टेकऑफ से पहले प्लेन में कोई समस्या थी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Ahmedabad Plane Crash: तकनीकी खामी..मानवीय चूक या साजिश? क्या टेकऑफ से पहले प्लेन में कोई समस्या थी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Ahmedabad Plane Crash: तकनीकी खामी..मानवीय चूक या साजिश? क्या टेकऑफ से पहले प्लेन में कोई समस्या थी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Ahmedabad Plane Crash | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 12, 2025 / 11:43 pm IST
Published Date: June 12, 2025 11:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 241 लोगों की मौत – एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के बाद क्रैश हुई
  • पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई नामचीन लोग हादसे का शिकार
  • साजिश या लापरवाही? दुर्घटना की जांच शुरू

नई दिल्ली: Ahmedabad Plane Crash गुरूवार को अहमदाबाद में इंडियन एयरलाइन्स का एक प्लेन क्रैश हो गया। वो उड़े ही थे कि जमींदोज हो गए। कोई कुछ सोचता, कुछ करता, कुछ कहता उसके पहले हादसे की आंधी ने जैसे लील लिया सब कुछ। कुछ नहीं बचा, सिवाय मलबे के। राख-राख जिंदगी..चप्पे-चप्पे में मौत का मंजर। जिसने भी देखा दिल दहल गया, जिसने भी सुना उसके कान सुन्न पड़ गए। 241 जिंदगियां खत्म हो गईं। देखते ही देखते सदमे से जब उबरे तो सवालों ने घेरा। क्या हुआ होगा, क्या तकनीकी खराबी आई, क्या परिचालन में कोई गलती हुई, क्या किसी ने कोई साजिश रची संगीन सवाल..गुत्थियां हजार। समय जवाबों के लिए प्रतीक्षारत है और देश भी हाहाकारी विमान हादसे को हर एंगल से समझने की कोशिश हम करेंगे।

Read More: UP Road Accident: दर्दनाक हादसा…अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, इलाके में फैली सनसनी 

Ahmedabad Plane Crash चंद मिनिटों में, ये तस्वीरें देश ही नहीं दुनिया भर में सुर्खियां बन गई अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा। जिसमें विमान पर सवार एक भी व्यक्ति नहीं बच सका। दरअसल अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया, विमान में सवार केवल 1 यात्री को छोड़ बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई, एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। दुखद पहलू ये भी कि हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन हो गया। हादसे में फ्लाइट AI-171 सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रेसिडेंस से टकराई। तब 50 से 60 डॉक्टर भीतर थे जिसमें से 15 बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मृतकों के शव इस हद तक झुलस चुके हैं कि अब पहचान DNA टेस्ट से ही हो सकती है।

 ⁠

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राज कुशवाह बना कातिल, सोनम थी मर्डर की पार्टनर… पुलिस का बड़ा खुलासा

हादसे के बाद PM मोदी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों समेत देशभर से प्रतिक्रिया आई, गृहमंत्री अमित शाह खुद जायजा लेने अहमदाबाद पहुंचे। हादसा क्यों हुआ, इसकी पूरी जांच जरूर होगी। लेकिन इस पर सियासी आंच भी तेज हो चली है। बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने X-पोस्ट कर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उड्डयन मंत्री का इस्तीफा मांगा है।

Read More: CG Govt News: अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाएगा कोरबा का कन्वेंशन सेंटर, सीएम साय ने जिले को दी 223 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात 

जाहिर है सियासी गलियारे में इस गंभीर हादसे पर कई और आरोप सामने आएंगे। बहस छिड़ेगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल है, वास्तव में हुआ क्या, चंद मिनटों में विमान क्यों क्रैश हो गया। जिस हादसे मे 241 लोगों की जान गई। उसके पीछे कोई मानवीय भूल थी, या कोई साजिश?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।