मप्र-छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को मतदान
मप्र-छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को मतदान
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के चुनाव कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसमें 18 सीटों के वोटर अपने विधायक का चयन करेंगे। दूसरे चरण के तहत 72 सीटों के लिए वोट 20 नवंबर को डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक साथ एक चरण में चुनाव होंगे। दोनों राज्यों में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 नवंबर को मतदान होंगे। वोटों की गिनती सभी राज्यों में 11 दिसंबर को होगी। नाम निर्देशन की प्रक्रिया सभी राज्यों में अलग अलग होगी। छत्तीसगढ़ में परचा भरने की तारीख 16 अक्टूबर से शुरू होगी। जबकि 26 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। अन्य राज्यों में एक चरण में ही चुनाव कराए जाने की उम्मीद है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों से शुक्रवार को दिल्ली में बैठक की थी। दो दिवसीय इस बैठक में राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भाग लिया था।
ये भी पढ़ें- आचार संहिता लगने की खबरों के बीच रमन कैबिनेट में महत्वपूर्ण फैसले, पढ़िए पूरी खबर
पांच में से तीन राज्यों (एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में बीजेपी की सरकार है, वहीं मिजोरम में कांग्रेस सत्ता में है और तेलंगाना में टीआरएस। राजनीतिक पार्टियां चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते ही अपने चुनावी अभियान को और तेज कर देंगी। जहां कांग्रेस इन चुनावों को 2019 से शक्ति प्रदर्शन के रूप में ले रही है, वहीं बीजेपी की कोशिश है कि उसका अजेय रथ बरकरार रहे।
ये भी पढ़ें- संजय पिल्ले, विज और मुकेश गुप्ता का प्रमोशन, डीजी-स्पेशल डीजी बनाए गए, देखिए आदेश
अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले, 5 राज्यों के चुनाव काफी अहम है। इन चुनावों के नतीजों का 2019 के चुनाव पर भी असर पड़ सकता है। अभी मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकारें हैं। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है तो तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव समय से पहले विधानसभा भंग कर चुके हैं, जिसके बाद वहां भी विधानसभा के निर्धारित कार्यकाल से पहले ही चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। तेलंगाना में अगले साल चुनाव होने थे।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



