#WATCH डल झील पर रात में ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो का आयोजन, पहली बार दर्शकों ने देखा ऐसा नजारा

#WATCH डल झील पर रात में ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो का आयोजन, पहली बार दर्शकों ने देखा ऐसा नजारा

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार दर्शकों के लिए कल रात को डल झील पर ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो का आयोजन किया गया। ये शो जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी श्रीनगर और मिशन यूथ जम्मू-कश्मीर के सहयोग से आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें:  एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात डकैत गौरी यादव, चित्रकूट में STF ने खत्म किया 5 लाख के इनामी बदमाश का खेल

इस दौरान जम्मू कश्मीर सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव सरमद हफीज ने कहा कि ‘मैं अपनी टीम का बहुत शुक्रिया करता हूं और साथ ही हाउस बोट और शिकारा संघ को भी बहुत आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि हम इधर हाउस बोट फेस्टिवल भी मना रहे हैं जो अपने आप में अलग है।

ये भी पढ़ें: भाजपा और बसपा को लगा जोर का झटका! 7 बागी विधायक सपा में शामिल