रेस्टोरेंट में लंच कर रहे शख्स के जेब में फटा मोबाइल.. जानिए क्या हुआ
रेस्टोरेंट में लंच कर रहे शख्स के जेब में फटा मोबाइल.. जानिए क्या हुआ
मुंबई। मोबाइन जितना सुविधाजनक है, उतना ही घातक साबित भी हो सकता है। अक्सर हमें मोबाइल ब्लास्ट होने की खबरें मिलती हैं, ऐसे ही एक घटना तब हुई जब एक शख्स मुंबई के भांडप में रेस्टोरेंट में लंच कर रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति के जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है। जैसे ही मोबाइल से धुंआ निकलना शुरू होता है, शख्स ने मोबाइल को फेंका दिया और वहां से दूर भाग खड़ा हुआ। इस घटना का सीसीटीबी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में यह देखा जा सकता है कि कैसे मोबाइल के ब्लास्ट होते ही शख्स अपनी सीट से भाग जाता है और अपनी शर्ट की पॉकेट से फोन निकाल कर फेंक देता है। हैरान करने वाली बात है कि जैसे ही मोबाइल ब्लास्ट करता है, पूरे रेस्टोरेंट में धुआं-धुआं फैल जाता है।
देखें वीडियो :
#WATCH: Mobile phone blasts in man’s pocket in Mumbai’s Bhandup. (Source: CCTV Footage) (4.6.2018) pic.twitter.com/2oC9uudHq6
— ANI (@ANI) June 5, 2018
बता दें कि जिस शख्स की जेब में मोबाइल फटा है, उसे मामूली चोटें आई हैं। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें- रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में आयकर विभाग के छापे, टैक्स गड़बड़ी की शिकायत में कार्रवाई
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



