मोदी की रैली में पंडाल गिरा, 15 घायल

मोदी की रैली में पंडाल गिरा, 15 घायल

मोदी की रैली में पंडाल गिरा, 15 घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 16, 2018 9:01 am IST

मिदनापुर। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिरने से 15 लोग घायल हो गए। पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवानों और मौजूद डॉक्टर्स ने पंडाल में दबे लोगों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल पूछने पहुंचे। पीएम की रैली स्थल पर कुछ लोग पेड़ों पर चढ़े हुए थे। भाषण शुरु करने से पहले पीएम मोदी ने इन सभी लोगों को पहले नीचे उतरवाया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मेदिनीपुर में मोदी का टीएमसी पर हमला- कहा बंगाल में सिंडिकेट का राज, चढ़ावा दिए बिना कुछ नहीं होता

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में अभी लेफ्ट से भी बदतर हालात हैं।



वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में