महानदी में फंसे हाथियों को बचाने बैराज के चार गेट खोलने पड़े, तीनों को सुरक्षित निकाला गया | Watch Video:

महानदी में फंसे हाथियों को बचाने बैराज के चार गेट खोलने पड़े, तीनों को सुरक्षित निकाला गया

महानदी में फंसे हाथियों को बचाने बैराज के चार गेट खोलने पड़े, तीनों को सुरक्षित निकाला गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 15, 2018/8:17 am IST

ओडिशा। महानदी में फंसे तीन हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हाथियों को बचाने कटक के नारज बैराज के चार गेट खोलने पड़े। पानी का लेवल कम होने के बाद हाथियों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है।

देखें वीडियो-

आपको बतादें तीनों हाथी मुंडाली से नारज बैराज तक पांच किलोमीटर आगे जाकर भटक गए थे। जिन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।


 हाथियों को काफी देर तक गहराई में रहता देख लोगों ने उन्हें बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन बैराज में पानी का लेवल ज्यादा होने के कारण बैराज के चार गेट खोलने पड़े। पानी का लेवल जब कम हुआ तब लोगों ने रेस्क्यू कर पानी में फंसे हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।  

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 

 
Flowers