पोंग बांध में जलस्तर दो फुट घटा, होशियारपुर में राहत कार्य तेज
पोंग बांध में जलस्तर दो फुट घटा, होशियारपुर में राहत कार्य तेज
होशियारपुर, 30 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित पोंग बांध का जलस्तर शनिवार शाम को 1,391.62 फुट था, जो बृहस्पतिवार के स्तर से लगभग दो फुट कम था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर अब भी खतरे के निशान 1,390 फुट से ऊपर है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह बांध में 1.76 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया था, जो शाम तक घटकर 1.17 लाख क्यूसेक रह गया, जबकि शाह नहर बैराज में 1.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
भाखड़ा, पोंग, रंजीत सागर और शाहपुर कंडी सहित क्षेत्र के प्रमुख बांधों में जलस्तर बढ़ने के बाद पूरे पंजाब में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक हो गई।
इस बीच, पंजाब के होशियारपुर जिले में शनिवार को बाढ़ राहत से जुड़े कार्यों में तेजी लाई गई। प्रशासन ने रेड क्रॉस सोसाइटी और कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर ‘चर्दा सूरज’ अभियान शुरू किया, जिसके तहत जिले में प्रभावित 1,225 लोगों तक मदद पहुंचाई गई।
अधिकारियों के अनुसार, रेड क्रॉस सोसाइटी, उन्नति सहकारी सभा, बाबा दीप सिंह वेलफेयर सोसाइटी, गुरु नानक सेवा सोसाइटी, दोआबा किसान संघर्ष समिति, ह्यूमैनिटी फर्स्ट और सरबत दा भला सेवा सोसाइटी सहित विभिन्न संगठनों द्वारा लंगर (सामुदायिक रसोई) सेवाएं, मवेशियों का चारा और आवश्यक आपूर्ति की जा रही है।
उपायुक्त आशिका जैन ने बताया कि टांडा के अब्दुल्लापुर गांव में 375 लोगों को तिरपाल और स्वच्छता किट दिए गए, जबकि चंगदवान में 150, मेहताबपुर में 300, हलेड़ और मियानी मलाह में 100-100 और कोलियन में 200 लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।
अधिकारियों ने बताया कि चंगदवान राहत शिविर में उन्नति सहकारी सभा 150 निवासियों के लिए प्रतिदिन तीन पहर के भोजन की व्यवस्था कर रही है।
टांडा और मुकेरियां उप-विभागों के कई गांवों में बाढ़ का पानी खेतों में भर गया, जिससे धान, गन्ना और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा।
टांडा के गंधोवाल, रारा मंड, तल्ही, सलेमपुर, अब्दुल्लापुर, मेवा मियानी और फत्ता कुल्ला, तथा मुकेरियां के मोतला, हलेर जनार्दन, सनियाल, कोलियन, नौशहरा और मेहताबपुर गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार 5,287 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है।
भाषा संतोष माधव
माधव

Facebook



