Today National & CG-MP LIVE Update 25th December: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज.. नए साल से पहले लग सकती है तारीखों पर मुहर..
सरकार की बयानबाजी और चुनाव संबंधी तैयारियों से यह साफ है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव जल्द ही एक साथ कराए जाएंगे।
National & CG-MP LIVE Update 25 December
National & CG-MP LIVE Update 25 December
01- आचार संहिता कब लागू होगी छत्तीसगढ़ में?
खबरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता 31 दिसंबर 2024 तक लागू हो सकती है, और राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
Chhattisgarh mein achar samhita kab lagu hoga?
02- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ क्यों हो रहे हैं?
राज्य सरकार केंद्र सरकार की “वन नेशन, वन इलेक्शन” योजना को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है, इसलिए नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ कराने की योजना बनाई गई है।
03- क्या कांग्रेस ने चुनावों के एक साथ होने का विरोध किया है?
हां, कांग्रेस ने नगरीय निकाय संशोधन विधेयक के तहत इन दोनों चुनावों को एक साथ कराने का विरोध किया है। उनका कहना है कि 74वें संविधान संशोधन के तहत यह व्यवस्था राज्य सरकार के दायरे में नहीं आती।
04- छत्तीसगढ़ में चुनाव कब तक संपन्न हो सकते हैं?
अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 20 से 22 फरवरी 2025 तक संपन्न हो जाएंगे।
Chhattisgarh mein achar samhita kab lagu hoga?
05- कांग्रेस के विरोध के बावजूद चुनाव क्यों जल्दी कराए जा रहे हैं?
कांग्रेस के विरोध और कानूनी चुनौती के बावजूद, सरकार के लिए चुनाव जल्दी कराना जरूरी हो गया है ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई अड़चन न आए और सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान न हो।
===============================================================
National & CG-MP LIVE Update 25 December : दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और NDA के अन्य नेता आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा के आवास पर NDA नेताओं की बैठक में शामिल हुए।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और NDA के अन्य नेता आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा के आवास पर NDA नेताओं की बैठक में शामिल हुए।
(सोर्स: भाजपा) pic.twitter.com/ADt59yyPtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
National & CG-MP LIVE Update 25 December : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आज मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन किया। प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी जारी किया।
Today News and LIVE Update
National & CG-MP LIVE Update 25 December : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। आज के दिन हर साल ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उनकी सादगी और ईमानदारी राजनीति के लिए प्रेरणा हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/g4hkajs5eM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/S3E3FWjDAG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
National & CG-MP LIVE Update 25 December : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 दिसंबर यानी आज सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर और जशपुर जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10.45 बजे रायपुर के अवंती बिहार स्थित अटल चौक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
National & CG-MP LIVE Update 25 December : राजस्थान के करौली में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कार और निजी बस में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हो गए। कार सवार परिवार कैलादेवी से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी कार सलेमपुर गांव के अंबेडकर छात्रावास पास टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया।

Facebook




