उत्तराखंड की आकस्मिक बाढ़ के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका

उत्तराखंड की आकस्मिक बाढ़ के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका

उत्तराखंड की आकस्मिक बाढ़ के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: February 14, 2021 11:21 am IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के चमोली में आकस्मिक बाढ़ आने से दिल्ली में उपरी गंगा नहर से आने वाले पानी में गंदगी ‘अभूतपूर्व स्तर’ तक बढ़ गयी है जिससे राष्ट्रीय राजधानी कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका है।

सिलसिलेवार किये गए ट्वीट में चड्ढा ने कहा कि सोनिया विहार एवं भागीरथी जलशोधन संयंत्र कम क्षमता के साथ काम कर रहे हैं जिससे दक्षिणी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने लोगों से पानी का उचित उपयोग करने की अपील की।

आम आदमी पार्टी के विधायक ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड त्रासदी के बाद, उपरी गंगा नहर से दिल्ली में आने वाले पानी में गंदगी अभूतपूर्व स्तर (8000 एनटीयू) तक पहुंच गयी है। फलस्वरूप, दिल्ली जल बोर्ड के सोनिया विहार एवं भागीरथी जलशोधन संयंत्र फिलहाम कम क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड ने पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर तैनात किये हैं और पानी से गंदगी कम करने के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गंदगी (टर्बिडिटी) किसी भी द्रव की सापेक्षित शुद्धता का माप है। गंदगी नेफेलोमीट्रिक टर्बिडिटी यूनिट (एनटीयू) में मापी जाती है । पानी में मलबे, गाद, कीचड़, शैवाल , पादप कण, पिघलते ग्लेशियर, लकड़ी के कण या रसायनों के चलते गंदगी अधिक हो सकती है।’’

उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले सप्ताह एक ग्लेशियर के फट जाने के बाद धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों में आकस्मिक बाढ़ आ गयी थी और बड़ी तबाही हुई थी।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में