प्रियंका के कार्यक्रमों को दर्शाने वाला ‘वायनाड-थीम’ कैलेंडर जारी किया गया
प्रियंका के कार्यक्रमों को दर्शाने वाला ‘वायनाड-थीम’ कैलेंडर जारी किया गया
वायनाड (केरल), 26 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के सार्वजनिक कार्यक्रमों की तस्वीरों से युक्त एक ‘वायनाड थीम’ कैलेंडर नववर्ष की पहल के रूप में जारी किया गया है। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
यह कैलेंडर पिछले साल वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद प्रियंका द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में किए गए कार्यक्रमों को दर्शाता है, जिसमें स्थानीय समुदायों, आदिवासी बस्तियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और आजीविका एवं संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि कैलेंडर को राजनीतिक अभियान के बजाय जिले में कांग्रेस महासचिव के कार्यों के दृश्य रिकॉर्ड के रूप में तैयार किया गया है।
जनवरी के पेज में मुक्कम मानससेरी श्री कुन्नथ महाविष्णु मंदिर में तुलाभारम चढ़ाते हुए प्रियंका की तस्वीर है।
वहीं, एक अन्य महीने के पेज पर उनकी एक तस्वीर छपी है जिसमें वह निलंबूर चोलानयक्कर आदिवासी बस्ती में अय्यप्पन का हाथ पकड़े हुए घूमती दिखती हैं, जिसके भाई मणि की करुलई में जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की ओर ध्यान आकर्षित हुआ।
इसी तरह कैलेंडर में उनके अन्य कार्यक्रमों से जुड़ी तस्वीरें हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस कैलेंडर का विमोचन वांडूर में आयोजित एक समारोह में किया गया, जिसका उद्घाटन केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक ए पी अनिलकुमार ने किया।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता, त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य और यूडीएफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन

Facebook



