महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0 के महत्व पर बल दिया

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0 के महत्व पर बल दिया

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0 के महत्व पर बल दिया
Modified Date: December 16, 2024 / 06:51 pm IST
Published Date: December 16, 2024 6:51 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से संबंधित सांसदों की परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ‘सक्षम’ आंगनवाड़ी और ‘पोषण 2.0’ जैसी प्रमुख योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों में पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

‘सक्षम’ आंगनवाड़ी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए देवी ने आंगनवाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण के प्रयासों के बारे में बताया।

 ⁠

बैठक में भाग लेने वाले सांसदों ने मंत्रालय की पहल की सराहना की, लेकिन साथ ही बुनियादी ढांचे की कमी और राज्यों तथा केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता जैसी जमीनी चुनौतियों पर चिंता भी जताई।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में