PM Modi Speech After Election Results : ‘नए फैसलों का एक नया अध्याय लिखेंगे’, चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी ने भरी हुंकार, पांच प्रमुख बातें जानें यहां
PM Modi Speech After Election Results : पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन को मिली जीत को दुनिया के सबसे बड़े
PM Modi Speech After Election Results
नई दिल्ली : PM Modi Speech After Election Results : लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन को मिली जीत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत बताया।
पीएम मोदी ने कहा कि ये विजय, भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है, ये विकसित भारत के प्रण की जीत है, ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है, ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी की पांच बड़ी बातें
आज का दिन भावुक करने वाला: पीएम मोदी ने कहा कि आज उनके लिए यह भावुक पल है। उनकी माताजी के देहांत के बाद यह उनका पहला चुनाव था। लेकिन, देश की करोडों माताओं ने उन्हें मां की कमी नहीं खलने दी। विरोधी दल मिलकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी सीटें भाजपा अकेले जीती है।
तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगा: पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में देश नए फैसलों का एक अध्याय लिखेगा और यह मोदी की गारंटी है। इस चुनाव में जीत के साथ ही लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बननी तय है।
नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू को जीत का श्रेय: पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार सफलता हासिल की है। विपक्षी दलों को देश के कई राज्यों में करारी शिकस्त मिली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की।
चुनाव आयोग की सराहना: प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सही तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। मैं आज देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा। चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता से संपन्न कराया। करीब 100 करोड़ मतदाता, एक करोड़ मतदान कर्मी और 11 लाख बूथ, इतनी प्रचंड गर्मी में कर्मियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया।
ओडिशा-आंध्र में जीत पर गदगद हुए पीएम मोदी: ओडिशा-आंध्र में जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि यह पहली बार होगा, जब जगन्नाथ की धरती पर बीजेपी का सीएम होगा। बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है। तेलंगाना में हमारी संख्या दो गुना हो गई है। मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल ऐसे कई राज्य में हमारी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार विकास में कसर नहीं छोड़ेगी।
अंत में प्रधानमंत्री ने UPA सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 2013-14 में देश निराशा में डूब चुका था। हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थी। देश का युवा अपने भविष्य को लेकर आशंकित रहता था। ऐसे समय देश ने हमें मौका दिया। हमने 10 साल पूरी ईमानदारी से काम किया।

Facebook



