ओडिशा में माओवादियों द्वारा छिपाए गए हथियार बरामद
ओडिशा में माओवादियों द्वारा छिपाए गए हथियार बरामद
कोरापुट(ओडिशा), पांच फरवरी(भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले के एक वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा छिपाए गए हथियारों का भारी जखीरा बरामद किया गया है। ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
केंदाबोरीगी रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में पुलिस, जिला स्वैच्छिक बल और बम निरोधक दस्ते के जवानों की टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात में यह बरामदगी की गई।
एसपी (कोरापुट) वरुण गुंथापल्ली ने कहा कि माओवादियों ने संभवत: बाद में इन हथियारों के इस्तेमाल के इरादे से इन्हें छिपा दिया था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई क्योंकि छापे के समय कोई वहां मौजूद नहीं था।
पुलिस ने बताया कि जब्त हथियारों में छह बंदूकें, 50 जिलेटिन की छड़ें,तीन किलो लोहे के किरच और तीन टिफिन बम शामिल हैं ।
भाषा शुभांशि धीरज
धीरज

Facebook



