इंफाल/चुराचांदपुर, 25 नवंबर (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के जवानों की एक संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को बोलनियो वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और हथियार जब्त किए।
टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर पास के निंगथिचिंग गांव में भी एक अन्य अभियान चलाया लेकिन उन्हें कोई हथियार या गोला-बारूद नहीं मिला।
अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई वस्तुओं में सात मॉडिफाइड प्रोजेक्टाइल लॉन्चर, सात देसी सिंगल बैरल राइफल, दो तमंचे, बम, दो हैंडसेट और अन्य सामान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
सुरक्षा बल, दो साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से मणिपुर में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
मई 2023 से मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 260 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हुए।
केंद्र ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव