(Gold ATM in Hyderabad/ Image Credit: ANI News)
हैदराबाद: Gold ATM in Hyderabad तकनीक के इस दौर में अब पुराना सोना बेचना भी एटीएम से पैसे निकालने जितना आसान हो गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Gold ATM in Hyderabad) में फिनटेक कंपनी Goldsikka ने भारत की पहली AI-इनेबल्ड गोल्ड मेल्टिंग मशीन लॉन्च की है। यह मशीन उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जो पुराने सोने को बेचकर तुरंत पैसा चाहते हैं।
अब सोना बेचने के लिए ज्वैलर्स की दुकानों पर लाइन लगाने, शुद्धता जांच और मोलभाव की परेशानी खत्म हो जाएगी। यह हाई-टेक गोल्ड एटीएम पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया पर काम करता है, जिससे ग्राहकों को सही कीमत और भरोसेमंद सेवा मिलती है। मशीन 24 घंटे उपलब्ध है, जिससे कभी भी सोना बेचा जा सकता है।
इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत इसकी तेज और आसान प्रक्रिया है। ग्राहक जैसे ही अपना सोना मशीन में डालता है, वह तुरंत पिघलाया जाता है। इसके बाद AI तकनीक से सोने की शुद्धता और वजन की सटीक जांच होती है। मौजूदा बाजार भाव के अनुसार कीमत तय की जाती है और मात्र 30 मिनट में पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
यह गोल्ड एटीएम सिर्फ सोना बेचने तक सीमित नहीं है। इसमें Augmented Reality (AR) तकनीक दी गई है, जिससे ग्राहक ज्वेलरी को वर्चुअली पहनकर देख सकते हैं। इसके अलावा, इस मशीन से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के भी खरीदे जा सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर डिजिटल और स्मार्ट खरीदारी पसंद करने वालों के लिए कारगर साबित होगी।
धोखाधड़ी और चोरी के सोने की बिक्री रोकने के लिए मशीन में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले ग्राहक का KYC वेरिफिकेशन जरूरी है। इसके साथ ही सिस्टम आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच करता है। यदि कोई गतिविधि संदिग्ध पाई जाती है, तो ट्रांजैक्शन तुरंत ब्लॉक हो जाता है।
Goldsikka फिलहाल भारत में 14 पारंपरिक गोल्ड एटीएम और विदेशों में 3 एटीएम चला रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100-100 नए AI-आधारित गोल्ड एटीएम लगाने का है। फिलहाल इस मशीन के कमर्शियल लॉन्च के लिए जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियों का इंतजार किया जा रहा है।