तमिलनाडु में कोविड के मामले बढ़ने पर मास्क पहनना किया जा सकता है अनिवार्य:स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यन

तमिलनाडु में कोविड के मामले बढ़ने पर मास्क पहनना किया जा सकता है अनिवार्य:स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यन

तमिलनाडु में कोविड के मामले बढ़ने पर मास्क पहनना किया जा सकता है अनिवार्य:स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यन
Modified Date: April 11, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: April 11, 2023 5:57 pm IST

चेन्नई, 11 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरू एम. सुब्रमण्यन ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 500 या 1,000 के आंकड़े के पार जाने की स्थिति में राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य करने पर विचार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना उपयुक्त रहेगा।

मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में क्रमिक वृद्धि हो रही है और संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

 ⁠

सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘सरकार ने कोविड के खिलाफ उपयुक्त व्यवहार में कोई ढील देने की घोषणा नहीं की है और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना सुरक्षित है।’’

उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी द्वारा लाये गये एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए यह बात कही। मंत्री ने कहा कि केंद्र के परामर्श के मुताबिक, मास्क पहनना अब भी अनिवार्य है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले डेढ़ महीने में कोविड के करीब 386 मामले सामने आये हैं और प्रतिदिन संक्रमण के पांच-छह मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि महामारी अस्पतालों से फैल रही है, इसलिए सरकार ने राज्य भर में 11,333 अस्पतालों में एक अप्रैल से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में