मौसम विभाग की चेतावनी, अगले तीन दिन आंधी-तूफान मचा सकता है तबाही
मौसम विभाग की चेतावनी, अगले तीन दिन आंधी-तूफान मचा सकता है तबाही
दिल्ली। देश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी-तूफान फिर से तबाही मचा सकती है। मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी आंधी-तूफान आने का चेतावनी जारी किया है। खासकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्य इसकी चपेट में फिर आ सकता है।
ये भी पढ़ें-पिकनिक मनाने गए अधिकारियों पर मधुमक्खियों का हमला, 12 घायल

ये भी पढ़ें- सालों से ट्विटर का पासवर्ड नहीं बदला है ..तो फौरन बदलें
दो दिन पहले ही कुदरत के कहर से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और राजस्थान को नुकसान हुआ था. दोनों जगह 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, कई घर तबाह हो गए। कई दरख्त धराशायी हो गए। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से लोगों की फसलें भी तबाह हो गई।

ये भी पढ़ें- महिला ने बस में दिया बच्चे को जन्म, यात्रियों ने ताली बजाकर किया नवजात का स्वागत…
मौसम विभाग ने फिर दोनों राज्यों सहित उत्तर भारत के साथ पूर्वी इलाके के केरल पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



