Weather Alerts: The temperature of the capital has crossed 40 degree

Weather Alerts : 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा राजधानी का तापमान, इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

Weather Alerts: The temperature of the capital has crossed 40 degree Celsius : राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार, हल्की बारिश की संभावना...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 28, 2022/8:46 pm IST

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो एक दिन पहले दर्ज तापमान से तकरीबन एक डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में अगले दो दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, गरज के साथ छीटें पड़ने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़े : नहीं बच पाई प्री मैच्योर बच्ची की जान, मां बाप ने पहले ही छोड़ दिया साथ, अस्पताल प्रबंधन रह गया हैरान… 

विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, दिल्ली में शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री से. दर्ज किया था।

 

 
Flowers