एक बार फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, राजधानी के लिए अलर्ट जारी

Weather pattern may change once again, heavy rain likely in these states, alert issued for capital

एक बार फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, राजधानी के लिए अलर्ट जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: September 19, 2021 3:11 am IST

weather news in India

नई दिल्लीः देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात की वजह से मौसम विभाग ने पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कहीं कही पर बिजली गिरने की भी आंशका जताई है।

 

 ⁠

read more : बुजुर्ग प्रताड़ना मामले में भोपाल प्रदेश में नंबर 1, चार महीने में सामने आए 923 मामले

 

मौसन विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में दो मौसमी चक्रवात की स्थितियां बन रही हैं। इसकी वजह से एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान और गुजरात में बदरा जमकर बरस सकते है। इसके अलावा विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश को लेकर आंशका जताई है।

 

read more : खल्लारी मार्ग पर नक्सलियों ने प्लांट किया था 10 किलो का टिफिन बम, जवानों ने किया डिफ्यूज

केंद्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने 21 से 24 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं है। सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।